Traffic police personnel Gurbkhs Singh here fills up potholes on roads for the ease of commuters. He uses mud and interlocking tiles to fill up the potholes and is assisted is this good deed by his colleagues.
पंजाब ट्रैफिक पुलिस के दो कर्मचारी अपनी ड्यूटी के दौरान वो काम कर रहे हैं. जो नगर निगम को करना चाहिए. पिछले दिनों हुई तेज बारिश के कारण बठिंडा की सड़कें जगह-जगह टूट गईं. उनमें गड्ढे हो गए. अब ये दोनों ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी घर से अपनी बाल्टी और फावड़ा साथ में लेकर कार में आते हैं. इसके बाद जहां-जहां भी सड़कें टूटी होती हैं या गड्ढे होते हैं, ये वहां-वहां खुद उसे भरकर ठीक करते हैं. वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि लोगों को एक्सीडेंट से बचाया जा सके.
#TrafficPolice #Bathinda #Punjab